नेहा कक्कड़ की शादी में डांस के बाद अब फैशन को लेकर सुर्खियों उर्वशी, पहना 55 लाख का लहंगा-गहने!
मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी में हिस्सा लेने के बाद उत्तराखंड की रहने वाली अभिनेत्री एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला लगातार सुर्खियों में हैं।
उर्वशी रौतेला का डांस वीडियो की चर्चा के बाद अब वो अपनी ड्रेस को लेकर सुर्खियों में है। उर्वशी ने नेहा कक्कड़ की शादी में जिस ड्रेस में नजर आई थीं उसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उर्वशी की ड्रेस की कीमत 55 लाख रुपये है। ऐसा दावा किया गया है।
उर्वशी रौतेला की स्टाइलिस्ट सांची जुनेजा ने हाल ही में एक रहस्योद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि नेहा कक्कड़ की शादी में उर्वशी रौतेला ने रेनू टंडन के ऑउटफिट को पहना था। यह एक लैक्सर कट लेदर लहंगा है, जिसमे हाथ से जरदोजी और सभी ओरिजनल स्वारोस्की का वर्क किया गया है। उर्वशी के लहंगे और जूलरी की कीमत 55 लाख रुपये बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें: Video: नेहा कक्कड़ की शादी में खूब थिरकीं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, सामने आया वीडियो, देखिए…