उत्तराखंड में फिर शुरू होगी फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग, पढ़िये इस बार क्या करते नजर आएंगे शाहिद कपूर?
फिल्म एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग जल्द ही उत्तराखंड में दोबारा शुरू होगी। देहरादून में आठ नवंबर से फिल्म की शूटिंग का दूसरा चरण शुरू होगा।
इस बार फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। आपको बता दें कि एक क्रिकेटर की जिंदगी में आने वाले उतार-चढ़ावों पर आधारित यह फिल्म साउथ में इसी नाम से बनी फिल्म की रीमेक है। राजधानी में फिल्म के कई दृश्य फिल्माए जाने हैं।
इससे पहले फिल्म जर्सी की शूटिंग बीती एक अक्टूबर को शुरू हुई थी। अब तक दून स्कूल, गढ़ी कैंट और मसूरी में फिल्म की शूटिंग की जा चुकी है। रविवार को शूटिंग का पहला सेशन खत्म होने के बाद चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए थे। वहां भी फिल्म की शूटिंग होनी है। दून में इस फिल्म की शूटिंग छह माह पहले होनी थी, लेकिन कोरोनाकाल के चलते ऐसा नहीं हो पाया।