उत्तराखंड: खत्म हुआ लंबे समय का इंतजार, आरजे काव्य ने इस नई शुरुआत का किया ऐलान
‘उत्तर का पुत्तर’ और ‘एक पहाड़ी ऐसा भी’ नाम से मशहूर होने वाले आरजे काव्य जल्द देवभूमि में नई तरह का रेडियो शो शुरू करने वाले हैं।
खबरों की माने तो इस रेडियो शो में पहाड़ के हर जिले की गूंज सुनाई देगी। ये रेडियो 24 घंटे चलेगा इस रेडियो कार्यक्रम में देहरादून और नैनीताल के लिए तीन-तीन और अन्य जिलों के लिए एक-एक घंटे का एपीसोड होगा।
आपको बता दें, बागेश्वर के रहने वाले कवींद्र सिंह मेहता पिछले 12 साल से रेडियो जाकी के तौर पर काम कर रहे हैं। दिल्ली, कानपुर, कोलकात्ता, कानपुर, जोधपुर में संघर्ष करने के बाद तीन साल पहले वह देहरादून पहुंचे।
खबर है कि अब वो जल्द उनका ‘ओहो रेडियो उत्तराखंड, मेरे हिल की धड़कन’ नाम से नया रेडियो स्टेशन लाने जा रहे हैं। जिसके में काव्य के अलावा और भी नए रेडियो जोकी की आवाज दर्शकों और श्रोताओं को सुनाई देगी।