पहाड़ की सबसे बड़ी पीड़ा को दिखाता गढ़वाली गीत धमाल मचाने को तैयार, 12 सितंबर को होगा रिलीज
पहाड़ की पृष्ठभूमि पर बना शानदार गढ़वाली गीत आछरी धमाल मचाने को तैयार है। गीत की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई है।
राज्य समीक्षा प्रोडक्शन और मंत्रमुग्ध बैंड के द्वारा तैयार इस गीत की 9 सितंबर, 2019 को गुप्तकाशी में स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। स्पेशल स्क्रीनिंग में मशहूर लोक गीतकार और गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी शामिल हुए। नरेंद्र सिंह नेगी उन दिग्गजों में से हैं जो क्षेत्रीय गीतों की बारिकियों को बखूबी समझते हैं। इस गीत को देखने के बाद उन्होंने जमकर इसकी तारीफ की। नरेंद्र सिंह नेगी के अलावा स्पेशल स्क्रीनिंग में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा समेत बड़ी संख्या में इलाके के लोग शामिल हुए।
पहाड़ के दर्द और उसकी मश्किलों को समेटे हुए आछरी गीत को 12 सितंबर को रिलीज किया जाएगा है। इस गीत में अभिनेता की भूमिका निभा रहे मिथिलेश नौटियाल ने शानदार काम किया है। वहीं रेडियो खुशी की आरजे रोशनी खंडूड़ी बतौर अभिनेत्री इस गीत में काम कर रही हैं। दोनों ही कलाकारों की जमकर तारीफ हो रही है।
‘न्यूज़ नुक्कड़’ ने गीत की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर राज्य समीक्षा प्रोडक्शन की टीम से खास बातचीत की। गीत में मुख्य अभिनेता की भूमिका निभा रहे मिथिलेश नौटियाल ने बताया कि सालों से पहाड़ के दर्द और उसकी मुश्किलों को समेटे हुए कोई गीत रिलीज नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती गीत की मौलिकता थी। मिथिलेश नौटियाल कहते हैं कि बाजार से हटकर कुछ नाया उनकी टीम लाना चाह रही थी। कई महीनों की कड़ी मेहनत के बाद इस गीत को तैयार किया गया और फिर इसे फिल्माया गया।
राज्य समीक्षा प्रोडक्शन और मंत्रमुग्ध बैंड के द्वारा इस गीत को यमुनोत्री के कुनसाला गांव में शूट किया गया है। नौटियाल कहते हैं कि शूटिंग के दौरान गांव के लोगों ने अपना भरपूर योगदान दिया। मिथिलेश नौटियाल ने गांव के लोगों को खास तौर पर धन्यवाद कहा। राज्य समीक्षा प्रोडक्शन की इस गीत के निर्माण में संजय शर्मा ने खास योगदान दिया है, जोकि सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। मिथिलेश नौटियाल ने संजय शर्मा को भी खास तौर से धन्यवाद कहा।
गीत को उत्तरकाशी के गोपाल राणा ने गाया है। गोपाल राणाम की सुरीली आवाज का जादू आप इस गीत में अनुभव कर सकते हैं। इस गीत को खुद मिथिलेश नौटियाल ने लिखा है। डायरेक्शन का काम कृष्णानंद नौटियाल और शैलेश नौटियाल ने किया है। बेस गिटारिस्ट की भूमिका सुभांशु बहुगुणा ने निभाया है। शाश्वत मल्ल लीड गिटारिस्ट की भूमिका में हैं। ये सभी कलाकार मंत्रमुग्ध बैंड के सदस्य हैं। गीत की एडिटिंग शैलेश नौटियाल, विशाल वर्मा और अभिषेक सैलानी ने की है। लॉन्चिंग पोस्टर सोनू रावत ने तैयार किया है। इस गीत को सुनने के लिए राज्य समीक्षा और मंत्रमुग्ध बैंड के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
राज्य समीक्षा का यूट्यूब लिंक: https://www.youtube.com/channel/UC9u1lzKwtKwCLQ_bYMqY-zA