वीडियो: ‘ड्रीम गर्ल’ का एक और गाना रिलीज हो गया है
आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की फिल्म ड्रीम गर्ल का एक और गाना रिलीज हो गया है। ये पार्टी सॉन्ग है। गाने के जिस सेट के सामने शूट किया गया है वो अपने आप में बहुत खास है।
गाने में स्टारकास्ट के अलावा ढेरों सपोर्टिंग स्टाफ भी है। गाने में वो भी साथ में ही नाचते नजर आ रहे हैं। इससे पहले ड्रीम गर्ल के जितने भी गाने आए वो या तो इमोशनल हैं या फिर रोमांटिक हैं।
ड्रीम गर्ल के इस पार्टी सॉन्ग को मीत ब्रदर्स Jass Zaildar और खुशबू ग्रेवाल ने गाया है। गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं। संगीत मीत ब्रदर्स ने ही किया है। गोने की शूटिंग के लिए इस विशालकाय सेट को डिजाइन किया गया है. गाने को रिलीज किए जाने के कुछ ही घंटे के भीतर इसे लाखों लोगों ने सुना लिया है।
आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं। प्रोडक्शन एकता कपूर, शोभा कपूर ने किया है। फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में आयुष्मान एक ऐसे लड़के का किरदार निभाने जा रहे हैं जो लड़की की तरह बात करने और अभिनय करने में माहिर है।