India NewsNews

इस अभिनेत्री ने सती प्रथा का किया समर्थन, राजा राममोहन पर भी उठाए सवाल

अभिनेत्री पायल रोहतगी ने सती प्रथा को लेकर बड़ी बात कही है। साथ ही राजा राममोहन राय पर भी विवादित टिप्पणी की है। एक ट्वीट कर पायल रोहतगी ने सती प्रथा का समर्थन किया है।

उन्होंने ट्वीट किया कि देश में सती प्रथा अनिवार्य नहीं थी, बल्कि मुगल शासकों द्वार हिंदू महिलाओं को वेश्यावृति से बचाने के लिए इस परंपरा को लाया गया था। ये महिलाओं पर था कि वो सती लेना चाहती हैं या नहीं। सती किसी भी मामले में अनाधुनिकीकृत प्रथा नहीं थी। इसके साथ ही अपने ट्वीट में पायल रोहतगी ने समाज सुधारक राजा राममोहन राय को अंग्रेजों का चमचा बताया।

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1132105757485232128

दरअसल पायल रोहतगी ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि राजा राममोहन राय एक समाज सुधारक थे और उन्होंने ब्रहमो समाज मूवमेंट की स्थापना की थी। इसके साथ ही उन्होंने देश से सती प्रथा और बाल विवाह को खत्म करने के लिए आंदोलन भी चलाया था। इसी ट्वीट को शेयर करते हुए पायल ने लिखा कि अंग्रेजों ने राजा राममोहन राय का इस्तेमाल सती प्रथा को बदनाम करने के लिए किया।

पायल के इस पोस्ट की कई लोगों ने तीखी आलोचना की है। एक शख्स ने तो मुंबई पुलिस को टैग करते हुए कहा कि पायल का बयान आपराधिक श्रेणी में आता है, लिहाजा मुंबई पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। इसके बाद पायल के एक फैन क्लब पेज ने इस शख़्स को ट्रोल कर दिया और इंग्लिश किताबें पढ़ने की सलाह दी।

पायल रोहतकी अपने राइट विंग के बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल में ही में उन्होंने मुसलमानों को लेकर भी एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि देश में मुसलमानों की संख्या 20 करोड़ हो गई है, इसलिए इन्हें अल्पसंख्यक का दर्जा नहीं मिलना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *