IndiaIndia NewsNews

CAA: विरोध के बीच गृह मंत्री अमित शाह का एक्ट को लेकर बड़ा बयान, दिल्ली में फिर प्रदर्शन हुआ उग्र

नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में देशभर में हो प्रदर्शन के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बाहर से आए अल्पसंख्यक शरणार्थियों को उनकी सरकार नागरिकता जरूर देगी।

शरणार्थी भारत के नागरिक बनेंगे और दुनिया में सम्मान के साथ रहेंगे। एक कार्यक्रम में शाह ने कहा कि मोदी सरकार और बीजेपी इस मुद्दे पर अडिग है।

दिल्ली में फिर बवाल

नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में प्रदर्शन के दौरान आज दिल्ली में फिर बवाल हो गया। सीलमपुर में प्रदर्शनकारियों पुलिस पर पथराव किया और एक थाने को आग के हवाले कर दिया। साथ ही पुलिस की दो बाइक में भी आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने डीटीसी बसों में भी तोड़फोड़ की है। हिंसक प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। कुछ वक्त के लिए इस रूट के मेट्रो के कुछ स्टेशनों को बंद कर दिया गया।

जामिया में प्रदर्शन

जामिया यूनिवर्सिटा के छात्रों ने आज भी सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट और छात्रों पर हुई बर्बरता के विरोध में प्रदर्शन किया। जामिया में आज छात्रों का प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।

दो दिन पहले जामिया में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया। जिसके बाद उन्हें साकेत कोर्ट में पेश किया गया। साकेत कोर्ट ने सभी 6 आरोपियों को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *