राज्यसभा का ‘रण’ जीतने के लिए बीजेपी का ये है प्लान!, उत्तराखंड और यूपी में बाजी मारने की तैयारी
बीजेपी राज्यसभा के लिए 9 नवंबर को होने वाले चुनाव की तैयारी में जुटी है।
पार्टी को उम्मीद है कि यूपी के 10 और उत्तराखंड की एक सीट पर बीजेपी की उम्मीदवार की जीत होगी। इनमें से एक सीट केंद्रीय शहरी विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी का तय हो चुका है। उन्हें 2018 में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव में निर्विरोध चुना गया था। 25 नवंबर को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है। इसके अलावा दूसरा नाम बीजेपी नेता अरुण सिंह का हो सकता है, उनका कार्यकाल भी खत्म होने वाला है। अरुण सिंह अमित शाह की टीम में महासचिव थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरुण सिंह पर पार्टी को बहुत भरोसा है। इसलिए पार्टी को फिर से उन्हें नामांकित कर सकती है। जबकि तीसरा नाम नीरज शेखर का हो सकता है। वो एसपी को छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।
चर्चा है कि हाल ही में पार्टी महासचिव के पद से हटाए गए राम माधव को लेकर अटकलें हैं कि उन्हें उच्च सदन की उम्मीदवारी मिल सकती है। ताकि उन्हें कैबिनेट के अगले फेरबदल में समायोजित किया जा सके। राज्यसभा चुनाव के गणित की बात करें तो यूपी में समाजवादी पार्टी के एक राज्यसभा सीट जीतने की उम्मीद है।