जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में उत्तराखंड का लाल शहीद, परिवार में पसरा मातम
जम्मू-कश्मीर के बारामूला से उत्तराखंड के लिए बुरी खबर सामने आई है। पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में उत्तराखंड का लाल शहीद हो गया।
जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के बारामूला सेक्टर में BSF के सब-इंस्पेक्टर राकेश डोभाल शहीद हो गए। एक जवान घायल है। शहीद जवान उत्तराखंड के ऋषिकेश का रहने वाला था।
आपको बता दें, पाकिस्तान सीमा पर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पुंछ सेक्टर में भी पाकिस्तान ने गोलीबारी की है। पाकिस्तानी सेना की ओर से पुंछ जिले के सवजियान में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है।