उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं।
अब से कुछ देर बाद वो जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचें। जहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ धाम जाएंगे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ बाबा केदार की विशेष पूजा अर्चना में हिस्सा लेंगे। सीएम रात्रि विश्राम धाम में ही करेंगे।
सीएम योगी के कार्यक्रम के अनुसार 16 नवंबर सुबह को सीएम योगी हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम जाएंगे, जहां भगवान बदरी विशाल के दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे बदरीनाथ धाम में बनने जा रहे उत्तर प्रदेश के पर्यटन भवन का शिलान्यास करेंगे।
इस दौरान उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत भी इस दौरान वहां मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक पर्यटन भवन का शिलान्यास करने के बाद सीएम योगी हेलीकॉप्टर से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे अपने विशेष विमान से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।