फल और सब्जियों के साथ कहीं आप घर पर कोरोना तो नहीं ला रहे!
कोरोना के कहर झेल रहे भारत में मंगलवार को 21 दिनों का लॉकडाउन खत्म हो रहा है। कई प्रदेशों ने इस वायरस पर काबू पाने के लिए लॉडाउन को पहले ही 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।
उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार देशभर में दो हफ्ते का लॉकडाउन और बढ़ा सकती है, क्योंकि हर बढ़ते दिन के साथ कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं। केंद्र से लेकर प्रदेश सरकारें कोरोना से कैसे बचना है इसको लेकर लोगों को सुझाव दे रही हैं। बाहर से घर आने पर क्या करना है ये बता रही हैं। लेकिन क्या आपको बता है कि जो भी फल और सब्जी आप मार्केट से खरीद कर ला रहे हैं उनके साथ ही आपके घर कोरोना आ सकता है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोन वायरस अलग-अलग सतह पर करीब 72 घंटे तक रह सकता है। फल और सब्जियों में नमी ज्यादा होने की वजह से इनकी सतह पर कोरोना ज्यादा वक्त तक रह सकता। इसलिए ये बहुत जरूरी कि जब भी आप कोई सामान बाहर से लेकर आएं उसे गरम पानी से अच्छी तरह से धोएं। अगर आप कोई पैक सामान लेकर आते हैं तो उसे साबुन से अच्छी तरह से धोएं और मुमकिन हो तो कुछ वक्त उसे पहले धूप में रख दें। बैग और पॉलीथिन से सामान निकाल कर उसे अलग कर लें फिर पॉलीथिन को डस्टबिन में डाल दें।