उत्तराखंड: देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था ‘गंदा धंधा’, छापा मारने गई पुलिस के उड़े होश! तीन गिरफ्तार

देहरादून पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में किए जा रहे देह व्यापार का भण्डाफोड़ किया है।

पुलिस ने ओल्ड सर्वे रोड स्थित स्पा सेंटर पटाया यूनीसेक्स सैलून एंड स्पा सेंटर पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो महिलाओं, एक पुरूष को गिरफ्तार किया है। जबकि सैलून संचालक फरार है।

गौरतलब है कि डीआईजी गढ़वाल रेंज और एसएसपी देहरादून द्वारा स्पा सेंटरों के खिलाफ लगातार मिलने वाली शिकायतों के बाद स्पा सेंटर की गतिविधियों पर लगातार नजर रखने के लिए निर्देश दिए थे।

सीओ डालनवाला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार देर शाम ओल्ड सर्वे रोड स्थित स्पा सेंटर पटाया यूनीसेक्स सैलून एंड स्पा सेंटर पर छापा मारा। छापे के दौरान स्पा सेंटर के एक केबिन में एक पुरुष और एक महिला आपत्तिजनक हालत में मिले। केबिन में आपत्तिजनक वस्तु भी बरामद की गई। जबकि पकड़े गए व्यत्तिQ की स्पा सेंटर के रजिस्टर में कोई प्रविष्टि नहीं पाई गई।

पूछताछ करने पर बताया कि स्पा सेंटर का मालिक सुशील चौधरी है और उसके द्वारा स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कार्य किया जाता है। जिसमें रिसेप्शन पर मौजूद महिला की भी भागीदारी रहती है। पुलिस ने स्पा सेंटर में मिले पुरुष व दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। जबकि स्पा सेंटर का मालिक सुशील चौधरी फरार हो गया है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कियाहै।

स्पा सेंटर से गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जगमीत पुत्र दर्शन सिंह निवासी डीएल रोड थाना डालनवाला है। छापेमाीर के दौरान पुलिस टीम में मणि भूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक डालनवाला, दीपक सिंह रावत चौकी प्रभारी करणपुर, कांस्टेबल कमलेश, महिला कांस्टेबल नीतू तथा महिला कांस्टेबल तुलसी शामिल रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: