India Newsउत्तर प्रदेश

गाजीपुर: शिवपाल यादव ने यादव महासभा के मंच से भरी हुंकार, बोले- सामाजिक न्याय की लड़ाई रहेगी जारी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव का गाजीपुर जनपद के रसूलपुर बेलवा चौराहा पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर समाजवादी कार्यकर्ताओं और यादव समाज के नेताओं ने पारंपरिक पीली पगड़ी पहनकर “जय यादव”, “जय माधव”, “सैफई का लाल”, और “यूपी का शिवपाल” जैसे जोशीले नारों से माहौल को जीवंत कर दिया।

कार्यक्रम का नेतृत्व यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव और कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान सिंह यादव ने किया। उन्होंने पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव को प्रतीक-चिन्ह और पीला गमछा भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक समरसता, पिछड़े वर्गों के अधिकार और संगठन की एकता पर जोर दिया गया।

इस सम्मान समारोह में यादव महासभा के प्रदेश महासचिव रमेश यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनिहारी ओम प्रकाश यादव, सपा नेता कन्हैया सिंह यादव ‘पप्पू’, जिला पंचायत सदस्य रंजीत यादव, शिवपूजन यादव ‘पांचू’, जिलाउपाध्यक्ष पंकज यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार, दिवेश यादव, कैप्टन सुब्बा यादव, सूबेदार रामध्यान यादव, ब्लॉक अध्यक्ष ललिता यादव, जिला संरक्षक कैलाश यादव, संजय यादव, अजय यादव, बलिस्टर यादव, सिंहासन यादव, राहुल यादव, धर्मवीर यादव, करिया प्रधान, रामध्यान यादव, राम जी प्रधान, रामकेश, मुन्ना यादव, अभिषेक यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।

शिवपाल सिंह यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यादव समाज की एकता और सामाजिक न्याय की भावना ही देश में बदलाव ला सकती है। उन्होंने युवाओं को संगठित रहने और अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करने की अपील की।

(यूपी के गाजीपुर से न्यूज़ नुक्कड़ के लिए रिजवान अंसारी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *