उत्तराखंड की छह सड़कों को नेशनल हाईवे का दर्जा मिलने का इंतजार कब खत्म होगा?
उत्तराखंड की छह सड़कों को जल्द ही नेशनल हाईवे का दर्जा मिल सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र से सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। अब सिर्फ इसे पीएमओ की हरी झंडी का इंतजार है। इन सड़कों को नेशनल हाईवे घोषित करने की प्रदेश सरकार की तरफ से राज्य सरकार को कई बार चिट्ठी लिखी गई है, लेकिन पिछले करीब तीन साल से प्रस्ताव केंद्र में अटके हैं। गौरतलब है कि अब नेशनल हाईवे का दर्जा दिलाना उतना आसान नहीं है। पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से नेशनल हाईवे की मंजूरी मिलती थी। लेकिन अब प्रधानमंत्री कार्यालय इसका निर्धारण करता है। नेशनल हाईवे के लिए तय मानकों और ट्रैफिक वगैरह के आधार पर पीएमओ मंजूरी देता है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में फिलहाल 21 नेशनल हाईवे हैं। इनकी लंबाई करीब 2954 किलोमीटर है। पिछले कुछ सालों के दौरान केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय को एक दर्जन से ज्यादा राज्य मोटर मार्गों को नेशनल हाईवे का दर्जा देने के लिए भेजे गए। लेकिन उनमें से आधा दर्जन प्रस्तावों को ही सैद्धांतिक मंजूरी मिल पाई है।