India NewsNews

अंतरिक्ष में भारत की एक और बड़ी उड़ान, अब और मजूबत होगी सेना!

अंतरिक्ष में भारत ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। इसरो ने बुधवार सुबह साढ़े 5 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट यानी RISAT-2B को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है।

615 किलोग्राम का ये रॉकेट आकाश में भारत की खुफिया क्षमताओं को और मज़बूत करने में मददगार साबित होगा। RISAT-2B का इस्तेमाल फॉरेन साइंस और डिजास्टर मैनेजमेंट में किया जाएगा। इसके सफल लॉन्च के बाद वैज्ञानिकों ने एक दूसरे को बधाई दी।

सैटेलाइट भारत के लिए अंतरिक्ष में आंख के तौर पर काम करेगी। इस सुरक्षा बलों को इंटरनेशनल बॉर्डर पर निगरानी रखने में काफी मदद मिलेगी। इसके साथ ही इस सैटेलाइट की मदद से PoK में आतंकी शिविरों पर भी आसानी से नजर रखी जा सकती है। इसके साथ ही सैटेलाइट खुफिया निगरानी, कृषि, वन और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भी काफी मददगार साबित होगा।

इसरो की आने वाले वक्त में अभी 6 और सैटेलाइट को लॉन्च करने की योजना है। इस पर काम चल रहा है। इसमें रिसेट-2बीआर1, रिसेट-2बीआर2, रिसेट-1ए, रिसेट-1बी, रिसेट2ए प्रमुख हैं। ज्यादातर सैटेलाइन दुश्मन देशों की गतिविधि पर नजर रख सकेंगी और तस्वीरों के माध्यम से सेना को सही जानकारी मुहैया कराने में मददगार साबित होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *