75 साल के येदियुरप्पा ने चौथी बार ली कर्नाटक के सीएम पद की शपथ
बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के सीएम पद की शपथ ले ली है। वो चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं।
बेंगलुरु के राजभवन में राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को शुक्रवार को सीएम पद की शपथ दिलाई। 75 साल के येदियुरप्पा ने कन्नड़ भाषा में शपथ ली। शपथग्रहण समारोह में पार्टी के सैकड़ों नेता, विधायक, कैडर और येदियुरप्पा के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। राज्य के मुख्य सचिव टीएम विजय भास्कर ने समारोह का संचालन किया।
इस मौके पर मौजूद पार्टी के प्रमुख नेताओं में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष केजी बोपैया, पूर्व मंत्री बसवराज बोम्मई, बीआर श्रीरामुलि और जी करुणाकर रेड्डी मौजूद थे। इस अवसर पर येदियुरप्पा ने अपने दोनों हाथों से जीत का संकेत देकर मुस्कुराते हुए सभी का अभिवादन किया।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया समेत कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं ने इस शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया। गौरतलब है कि बहुमत परीक्षण में फेल होने के बाद कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिर गई थी। गठबंधन ने आरोप लगाया था कि येदियुरप्पा ने खरीद-फरोख्त की उसके बाद विधायकों को तोड़ दिया, जिसकी वजह से उनकी सरकार गिर गई। यही वजह है कि शपथ ग्रहण समारोह में गठबंधन से कोई भी नेता शामिल नहीं हुआ।