उत्तराखंड के इस विधायक पर मेहरबान योगी सरकार, देशराज समेत 9 के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने का किया ऐलान
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के विधायक समेत 9 लोगों को बड़ी राहत दी है। जानकारी के मुताबिक इन सभी के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने का फैसला किया गया है।
आपको बता दें, उत्तराखंड के झबरेडा विधायक और पूर्व दर्जा राज्य मंत्री समेत 9 के खिलाफ दर्ज मुकदमे को योगी सरकार ने वापसी के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि झबरेडा विधायक देशराज कर्णवाल और सहारनपुर के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री विनोद तेजियान को 2011 में नौकरी में आरक्षण को बहाल करने को लेकर रेल रोकने के आरोप में अभियुक्त बनाया था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि अनुसूचित जाति का 2011 में पदोन्नति में आरक्षण खत्म कर दिया गया था। पदोन्नति में आरक्षण खत्म होने के विरोध में 30 जनवरी 2011 को सहारनपुर में आयोजित सभा में लोग जुटे थे। जब आंदोलनकारी डीएम को ज्ञापन देने जा रहे कुछ लोग लाइन पार कर रहे थे, लेकिन राजनीति षड्यंत्र के तहत रेल रोकने के आरोप में मुकदमे दर्ज करा दिए गए थे।
एक रिपोर्ट की माने को मुकदमे में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री विनोद तेजियान, पूर्व इंजनीनियर आरपी सिंह, कर्ताराम, सतेंद्र कुमार, वैजयंति माला, धनपान वाल्मिकी, ब्रजपाल सिंह, संजय तेगवाल, सिलचंद बौद्ध थे। इसके अलावा कस्तूरी गौतम, महिपालदास, प्रविंद्र धारिया, रमेश चंद गेहरा, सुरेद्र सिंह सेतू सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत 500 अज्ञात के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे।