India NewsNews

महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना का तांडव जारी, 24 घंटे में 68,631 नए केस, 503 लोगों की हुई मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कोरोना वायरस प्रदेश में कहर बरपा रहा है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 68,631 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में 503 लोगों की जान भी चली गई है। वहीं, 45,654 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6,70,388 हो गई है। कुल डिस्चार्ज मामलों की संख्या 31,06,828 है।

महाराष्ट्र में कोरोना की चपेट में आकर अब तक कुल 60,473 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र एक नंबर पर है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *