सांसद अजय भट्ट ने संसद में काशीपुर से जुड़े विकास के इस मुद्दे को उठाया, रेल मंत्री से की मदद की अपील
नैनीताल-ऊधमसिंहनगर से बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने लोकसभ में अपने क्षेत्र से जुड़े विकास के मुद्दे को उठाया है।
अजय भट्ट ने ओवरब्रिज निर्माण के ठंडे बस्ते में जाने के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि 3 साल पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने काशीपुर में दो ओवरब्रिज बनाने की मंजूरी दी थी। जिस कंपनी ने टेंडर हासिल किया था उसके द्वारा काम भी शुरू किया गया, लेकिन कुछ दिनों बाद ही ठेकेदार गायब हो गए। सांसद भट्ट ने कहा कि ऐसे में काम रुक गया है।
सांसद ने सदन में कहा कि ओवरब्रिज का काम बंद होने के बाद अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं और सही जवाब नहीं दे रहे हैं। अजय भट्ट ने अपील की कि रेल मंत्री पीयूष गोयल मामले का संज्ञान लें और जल्द से जल्द ओवरब्रिज बनाने के लिए अधिकारियों को आदेश दें। सदन में सांसद भट्ट ने कहा कि काशीपुर कई ऐतिहासिक पलों का गवाह रहा है। ऐसे में यहां विकास कार्यों का पूरा होना जरूरी है।
बता दें कि 31 जनवरी 2018 को राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने काशीपुर में दो रेलवे ओवरब्रिज आरओबी का शिलान्यास किया था। दो में से एक फ्लाईओवर रामनगर रोड स्थित अनन्या होटल के पास मंजूर है। वहीं, दूसरा महाराणा प्रताप चौक पर रोडवेज के सामने प्रस्तावित है। काम ठप पड़ा है।