India NewsNewsउत्तराखंड

पूर्व प्रधामंत्री अटल बिहारी की 96वीं जयंती, पीएम मोदी और सीएम रावत ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 96वीं जयंती है। पीएम मोदी समेत बीजेपी के दूसरे बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि वाजपेयी के दूरदर्शी नेतृत्व ने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उन्होंने कहा, ‘’पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा।‘’

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘’ देश की दशा और दिशा बदलने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले भारतीय राजनीतिक जगत के अजातशत्रु, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।‘’

आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेय की जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। वो जनसंघ और बीजेपी के संस्थापक सदस्य थे। पार्टी को कामयाबी के शिखर पर ले जाने में उनकी अहम भूमिका थी। नब्बे के दशक में वो पार्टी का मुख्य चेहरा बनकर उभरे और पहली बार पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनी। प्रधानमंत्री के तौर पर वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान देश में उदारीकरण को बढ़ावा मिला और बुनियादी ढांचे, विकास को गति मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *