शपथ से पहले नमो का नमन, बापू, अटल और शहीदों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज शाम शपथ ग्रहण है। शपथ से पहले सुबह पीएम मोदी राजघाट पहुंचे। यहां उनहोंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया।
उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और दूसरे बीजेपी सांसद मौजूद रहे। बापू को नमन करने के बाद मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल पहुंचे। यहां पीएम ने अटल बिहारी को श्रद्धांजलि दी। यहां भी उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, नरेंद्र सिंह तोमर समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे।
Prime Minister @narendramodi pays tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat. pic.twitter.com/IzVuWVIWpM
— BJP (@BJP4India) May 30, 2019
Delhi: Prime Minister Narendra Modi and Bharatiya Janata Party President Amit Shah pay tribute at Sadaiv Atal Samadhi, the memorial of late Prime Minister Atal Bihari Vajpayee. pic.twitter.com/AjOev0ksJP
— ANI (@ANI) May 30, 2019
अटल समाधि के बाद प्रधानमंत्री मोदी वॉर मेमोरियल पहुंचे। यहां पर उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। यहां पीएम के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, तीनों सेना के प्रमुख भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वॉर मेमोरियल में शहीदों को दी श्रद्धांजलि।
लाइव देखें https://t.co/UPGrdO9ogy pic.twitter.com/2QX37JKaGJ
— BJP (@BJP4India) May 30, 2019
LIVE: PM @narendramodi visits the National War Memorial in New Delhi. https://t.co/9xzHptRFAT
— BJP (@BJP4India) May 30, 2019
आपको बता दें कि शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में देश-विदेश से करीब 8000 मेहमान शामिल होंगे। इस पर मोदी के शपथ ग्रहण में बिम्सटेक देशों के अध्यक्षों को बुलाया गया है। समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीएम चेयरपर्सन सोनिया गांधी समेत विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होंगे। शपथ ग्रहण में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी।