24 नवंबर को उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के सीएम से PM करेंगे चर्चा, कोरोना रोकथाम को लेकर देंगे दिशा निर्देश
देश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार ने सबको डरा दिया है। यही वजह है कि अब प्रधानमंत्री ने एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है।
ये बैठक 24 नवंबर को होगी। इसमें उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत समेत सभी राज्य के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। ये बैठक वर्चुअल होगी। माना जा रहा है कि इस दौरान कोरोना से रोकथाम को लेकर प्रधानमंत्री आवश्यक दिशा निर्देश दे सकते हैं।
वहीं उत्तराखंड की बात करें तो किसी तरह का संक्रमण ना फैले इसे लेकर उत्तराखंड में भी दूसरे राज्यों से लगती हुए सीमाओं पर अब रैपिड जांच शुरू की जा रही है। खबरों की माने तो वर्चुअल आधार पर होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के साथ मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी उपस्थित रहेंगे।
उत्तराखंड की बात करें तो राज्य में कोरोना के 376 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 7 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 71,632 हो गई है। ताजा मामलों में से सर्वाधिक 133 देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 49, नैनीताल में 47 और पौडी गढवाल में 26 मरीज सामने आए।
महामारी से अब तक प्रदेश में 1162 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में आज 428 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 65,530 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,298 है। प्रदेश में कोविड 19 के 642 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।