देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्तराखंड आ रहे है। जानकारी के मुताबिक 4 दिसंबर को पीएम मोदी देहरादून का दौरा करेंगे।
PMO की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 4 दिसंबर को देहरादून, उत्तराखंड का दौरा करेंगे और लगभग 18,000 करोड़ रुपये की लागत से कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें लगभग 8300 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा शामिल है।
आपको बता दें, इस कॉरिडोर के बनने के बाद से दिल्ली और देहरादून के बीच का सफर 6 घंटे से घटकर महज 2.5 घंटे का रह जाएगा।

