कुंभ के दौरान दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद…..
फोटो: सोशल मीडिया
हरिद्वार- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर एक अप्रैल को हरिद्वार आएंगे। राष्ट्रपति के दौरे का कार्यक्रम तय होने के बाद शासन-प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। राष्ट्रपति एक और दो अप्रैल को पतंजलि योग पीठ, शांति कुंज और परमार्थ निकेतन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। तीर्थ नगरी हरिद्वार में एक अप्रैल से शुरू होने जा रहे महाकुंभ पर्व के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।