India NewsNews

देश में तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, बोले- सरकार ने ठाना है, जनता को…

देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। देश के कुछ हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई।

उधर, केंद्र की मोदी सरकार ने इस मुद्दे पर अपना पल्ला झाड़ लिया है। सरकार का कहना है कि तेल की कीमतों के बढ़ने में उसका कोई रोल नहीं है। इस मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “मोदी सरकार ने ठाना है, जनता को लूटते जाना है, बस ‘दो’ का विकास कराना है।”

इससे पहले, पहली बार राहुल गांधी ने कुछ इसी अंदाज में लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार, ‘हम दो, हमारे दो’ की है। राहुल गांधी का इशारा पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, अडाणी और अंबानी की ओर थी। उन्होंने संसद में कहा कि यह सरकार इन्ही चार लोगों के लिए और उनके हिसाब से काम कर रही है। इस ट्वीट में भी राहुल गांधी ने ‘दो’ का जिक्र किया है। कहा जा रहा है कि इस ‘दो’ का मतलब उनका इशारा अडाणी और अंबानी की ओर है।

गौरतलब  है कि बजट में सरकार ने तेल पर सेस लगाया था। इसके बाद यह संभावना जताई जा रही थी कि इसका असर सीधे तौर पर जनता की जेब पर पड़ेगा। हालांकि, सरकार ने साफ कहा था कि इसका असर जनता की जेब पर नहीं पड़ेगा। लेकिन बजट पेश होने के बाद से लगातार तेल की कीमतों में उछाल आया है। अगर सरकार चाहे तो टैक्स कम कर जनता को राहत दे सकती है, लेकिन इस पर अब तक सरकार का कोई बयान नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *