India NewsNews

राहुल गांधी की बात को आखिरकार RSS ने किया स्वीकार! RSS के सरकार्यवाह ने दिया बड़ा बयान

राहुल गांधी जिन मुद्दों को देश के लिए अब तक सबसे बड़ा बता रहे थे। उस पर अब RSS ने भी हामी भर दी है।

और वो मुद्दे हैं देश में बढ़ती बेरोजगारी और गरीबी का। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान बाद RSS के सरकार्यवाह दतात्रेय होसबले ने देश में गरीबी, बेरोजगारी और अमीर-गरीब के बीच लगातार बढ़ती जा रही आय की असमानता को राक्षस जैसी चुनौती बताया है और इस पर चिंता जाहिर की है।  

दतात्रेय होसबोले ने कहा कि पिछले 75 सालों में देश ने कई क्षेत्रों में बेहतरीन उपलब्धि हासिल की है, लेकिन देश में गरीबों की संख्या, बेरोजगारी की दर और आय की असमानता अभी भी राक्षसों की तरह चुनौती बनी हुई है और इसे खत्म करना बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा कि कहा देश में आज 20 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं। वहीं, 23 करोड़ लोगों की प्रतिव्यक्ति आय 375 रुपये से भी कम है। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी की दर 7.6 प्रतिशत है और चार करोड़ लोग बेरोजगार हैं। देश के ग्रामीण और शहरी दोनों ही जगहों पर उन्होंने बेरोजगारी की स्थिति को चिंताजनक बताया। उहोंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में 2.2 करोड़ लोग बेरोजगार हैं जबकि शहरी क्षेत्रों में 1.8 करोड़ लोग बेरोजगार हैं। ये वो मुद्दे हैं जिन्हे राहुल गांधी पिछले कई सालों से लगातार उठा रहे हैं। अब आरएसएस ने भी इन मुद्दों को देश के लिए गंभीर बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *