India NewsTehri Garhwalउत्तराखंड

उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल! टिहरी के डीएम मंगेश घिल्डियाल को PMO में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी और टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को उनके नेक काम के लिए मोदी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है।

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के वर्तमान जिलाधिकारी टिहरी मंगेश घिल्डियाल का पीएमओ में चार साल की प्रतिनियुक्ति पर चयन हुआ है। दरअसल प्रधानमंत्री कार्यालय में तीन आईएएस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। जिन तीन आईएएस अफसरों को PMO में नियुक्त किया गया है उनमें से उत्तराखंड के टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल भी हैं। जिन्हें अंडर सेकेट्री नियुक्त किया गया है।

मंगेश घिल्डियाल के अलावा मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस रघुराज राजेन्द्रन को पीएमओ में डायरेक्टर, आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस आम्रपाली कटा को डेप्युटी सेकेट्री और उत्तराखंड के टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को अंडर सेकेट्री नियुक्त किया गया है।

बताया जाता है कि रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी रहते हुए मंगेश घिल्डियाल द्वारा कराए गए केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों से पीएम मोदी खासे प्रभावित हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *