India NewsNewsउत्तराखंड

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में ट्रक-कार की भीषण टक्कर! उत्तराखंड के युवकों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड के रहने वाले दो लोगों की यूपी में सड़क हादसे में मौत हो गई है। आपको बता दें ये हादसा लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग पर हुआ।

खबरों की मानें तो प्रयागराज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार बेसहारा पशु से टकराकर पास से निकल रहे ट्रक में जा भिड़ी। तेज गति होने के कारण कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

इस कार में उत्तराखंड के पंतनगर, हादीपुर गांव निवासी तपेश्वर पुत्र देवकी, राम ज्ञान गुप्ता पुत्र विश्वनाथ और झारखंड बारहगढ लतिहर निवासी बबलू यादव पुत्र अनुरुद्ध मौजूद थे। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का गेट तोड़कर ड्राइवर सहित सभी घायलों को कार से बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार ले आई, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम करा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *