UKSSSC पेपर लीक केस: STF ने यूपी के कानपुर से 45वें आरोपी को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने यूपी के कानपुर से 45वें आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया है।

इससे पहले एसटीएफ 44 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है। स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पकड़े गए आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपी की पहचान राहुल उर्फ कृष्णा सिंह निवासी आवास विकास कॉलोनी, जिला कानपुर के तौर पर हुई है। पकड़े गए आरोपी पर यूकेएसएसएससी की ओर से आयोजित कराई गई स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021 में परीक्षा के पेपर 8 से 10 लाख रुपये में बेचने का आरोप है। इनाम घोषित होने के बाद एसटीएफ की टीम लगातार इस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। इसी कड़ी में एसटीएफ को वांछित अभियुक्त राहुल के कानपुर में होने सूचना मिली। जिसके बाद एसटीएफ की टीम को तत्काल उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला के लिए भेजा गया।

एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी राहुल को भर्ती परीक्षा का पेपर लखनऊ से परवेज नाम के व्यक्ति से मिला था। जिसके बाद उसने अपने संपर्क के 3 से 4 लड़कों को 8 से 10 लाख रुपये में पेपर बेच दिया। एसटीएफ इस बिंदु पर गहराई से जांच कर रही है और राहुल के साथ शामिल अन्य व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

आपको बता दें कि, उत्तराखंड एसटीएफ ने 4 मुकदमों की विवेचना करते हुए यूकेएसएसएससी की ओर से आयोजित कराई गई स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021 परीक्षा की धांधली में अब तक 45, वन दरोगा की परीक्षा में 5, सचिवालय रक्षक परीक्षा में 1 और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चयन परीक्षा साल 2016 में 6 कुल 57 आरोपी की गिरफ्तारी की है। जिनकी विवेचना अभी भी जारी है।

साथ ही, यूकेएसएसएससी आयोग की ओर से स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021, सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा, वन दरोगा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चयन परीक्षा 2016 में हुई धांधली को लेकर दर्ज अलग-अलग 4 मुकदमों की विवेचना एसटीएफ कर रही है। अभी तक 44 आरोपियों को इस परीक्षा की धांधली में जेल भेजा जा चुका है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: