उत्तराखंड: चमोली में बच्चों को स्कूल से घर ले जा रहा बोलेरो वाहन खाई में गिरा
उत्तराखंड के चमोली जिले के घाट-भेंटी मोटर मार्ग पर सेंती गांव के पास बच्चों को ले जा रहा बोलेरो वाहन बेकाबू होकर खाई में गिर गया।
बोलेरो के खाई गिरने के बाद मौके पर कोहराम मच गया। वाहन में मौजूद बच्चों की चीख-पुकार सुनने के बाद मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और बच्चों को खाई से निकालने के काम शुरू किया। वाहन में 6 स्कूली बच्चे, एक शिक्षक और ड्राइवर समेत 8 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी में ले जाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद इंदू, भूपेश, दीपक, कनिष्का, आदर्श और दिनेश को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं सुमित और सलोनी सीएचसी घाट में इलाज जारी है।
ये हादसा उस वक्त हुआ जब बोलेरो वाहन दोपहर में स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर घाट से भेंटी गांव की ओर जा रहा था। वहीं हादसे के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस के वक्त पर नहीं पहुंचने की वजह से लोगों में नाराजगी देखी गई। लोगों का कहना है कि घाट पुलिस चौकी से सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर ये हादसा हुआ था। स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस की टीम मौके पर नहीं पहुंची। वहीं चौकी प्रभारी का कहना है कि हादसे के करीब आधे घंटे बाद उन्हें इसकी जानकारी मिली थी। चौकी प्रभारी का कहना है कि सूचना मिलने के बाद हादसे वाली जगह पर गए थे और घायलों को अस्पताल में पहुंचाया।