DehradunIndia NewsNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: देहरादून एयरपोर्ट का हो रहा कायाकल्प, कुछ इस तरह नजर आएगा।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का एयरपोर्ट अब नए रंग-रूप में नजर आएगा। इसकी तैयारी भी चल रही है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट कर जानकारी साझा की है। उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर तक पहले फेज का काम पूरा भी हो जाएगा। AAOI ने इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 353 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

ये एयरपोर्ट ईको-फ्रेंडली होगा और बनने के बाद कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। पहले फेज का काम दिसंबर तक पूरा होने के बाद मार्च में दूसरे चरण का काम भी शुरू हो सकता है।

कैसे होगा एयरपोर्ट?
करीब 42,776 स्क्वायर मीटर के एरिया में बन रहे नए टर्मिनल के ग्राउंड फ्लोर पर चेक इन एरिया होगा। जबकि सुरक्षा जांच के लिए लाउंज का एरिया निर्धारित किया गया है। यह मेजेनाइन फ्लोर पर कई कार्यालाय भी बनाए जाएंगे। खास बात ये भी है कि इस नए भवन में उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत की झलक भी देखने को मिलेगी। सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही यात्रियों की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। बताया जा रहा कि बनने के बाद यहां एक बार में करीब 1800 यात्री मौजूद रह सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *