पीएम नरेंद्र मोदी ने जैसलमेर में , सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी में जवानों के साथ मनाई दिवाली, दिया ये संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल की तरह इस बार फिर बॉर्डर पर जवानों के साथ दिवाली मनाई और उनका उत्साह बढ़ाया।
पीएम राजस्थान में पाकिस्तान से सटे जैसेलमेर सीमा पर लोंगेवाला पोस्ट पहुंचे और जवानों को दिवाली की मिठाइयां बांटी। इस दौरान उन्होंने टैंक की सवारी की और बहादुर जवानों को संबोधित किया। प्रधामनमंत्री मोदी ने सैनिकों से कहा कि ‘आपका यही जोश, यही जुनून देश को आश्वस्त करता है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इस बार की दिवाली जवानों के साथ मनाई। वो उत्तरकाशी में आईटीबीपी कैम्प कोपांग और हर्षिल उत्तरकाशी में 9वीं बटालियन बिहार रेजिमेंट के बीच पहुंचे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जवानों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने जवानों व उनके परिजनों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
जवानो के साथ दिवाली मनाने के दौरान सीएम ने कहा कि हमारी सेना और अर्द्ध सैनिक बलों के जवान सीमान्त और दुर्गम क्षेत्रों में देश की रक्षा के लिए कठिन परिस्थितियों में कार्य करते हैं। इन सैनिकों की वजह से पूरा देश चैन की नींद सोता है।
सीएम ने कहा कि हमारे जवान अपने परिवारों से दूर रहकर देश की रक्षा के लिए जिस वीरता और साहस से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं इसके लिए वे निश्चित रूप से बधाई के पात्र है।