India NewsNewsउत्तराखंड

किसानों के समर्थन में पूर्व सीएम हरीश रावत का ट्रैक्टर मार्च, कही ये बड़ी बात

दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन 43 दिनों से जारी है। शुक्रवार को 8वें राउंड की बातचीत के में कोई बात नहीं बन पाई।

अब 15 जनवरी को सरकार के साथ 9वें राउंड की बातचीत होगी। इस बीच किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है। गुरुवार किसानों ने इसका रिहर्सल भी किया। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किसानों के समर्थन ट्रैक्टर मार्च निकाला।

इस दौरान हरीश रावत ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने काह कि इस कंपकपाती ठंड में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच किसान 42दिनों से दिल्ली के बॉर्डरों पर मोदी सरकार का दरवाजा खटखटाने के लिये बैठा हैं, लेकिन इस सरकार को किसी की फिक्र नहीं। इस सरकार के लिये लोकतंत्र के अंदर जनता की आवाज का कोई मूल्य नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *