पता चल गया सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की कुर्सी बचेगी या जाएगी?

उत्तराखंड में सियासी हलचल बहुत तेज हो गई है। सोमवार शाम प्रदेश की सियासी उठापठक को लेकर संसद भवन में बैठक हुई।

जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महासचिव बीएल संतोष ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मीडिया रिपोर्ट के ये पूरी कवायद उत्तराखंड में सीएम बदलने को लेकर चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी आलाकमान सीएम रावत को हटाकर किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहता है। बताया जा रहा है कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सूबे के कई सांसदों और विधायकों ने नाराजगी जाहिर की थी। उनके परफॉर्मेंस को लेकर सवाल उठाए थे।

जिसके बाद पार्टी आलकमान ने दो केंद्रीय नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर देहरादून भेजा। पर्यवेक्षकों में डॉ. रमन सिंह और उत्तराखंड के प्रभारी महासचिव दुष्यंत गौतम शामिल थे जिन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के साथ चर्चा की और स्थिति का जायजा लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह बीजेपी धनसिंह रावत या सतपाल महाराज को पार्टी नया मुख्यमंत्री बना सकती है। विधायकों के बीच इन दोनों नामों पर सहमित बनाने पर चर्चा की जा रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: