उत्तरांख के लोगों को सीएम की 2021 की पहली बड़ी सौगात, साल में 150 दिन मिलेगी रोजगार की गारंटी
उत्तराखंड के लोगों को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ी सौगात दी है।
उन्होंने प्रदेश में मनरेगा के तहत कम से कम 150 दिन रोजगार गारंटी देने का फैसला किया है। सोमवार को रोजगार गारंटी परिषद की मीटिंग में ये फैसला लिया गया है। इस फैसले से सरकार पर करीब 20 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च आएगा। केंद्र सरकार अभी मनरेगा के तहत 100 दिन न्यूनतम रोजगार गारंटी दे रही है।
दरअसल सोमवार को हुई मीटिंग के दौरान ये बात सामने आई कि प्रदेश में जॉब कार्ड धारक अब 12 लाख से ज्यादा हो गए हैं। इसमें से 2.66 लाख लोगों ने नए जॉब कार्ड बनवाए। मनरेगा से 1.63 लाख प्रवासी भी सीधे तौर पर जुड़े हैं। 50 दिन अतिरिक्त होने पर अब एक मनरेगा जॉब कार्ड होल्डर को कम से कम 10 हजार रुपये का फायदा होगा।
मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को 50 दिन का अतिरिक्त रोजगार देने की घोषणा के बाद प्रदेश सरकार ने 83.75 करोड़ की स्वीकृति दी है। मनरेगा के तहत प्रदेश में फिलहाल जॉब कार्ड धारकों को न्यूनतम 100 दिन का रोजगार दिया जा रहा है। ये केंद्र सरकार की व्यवस्था है और इसका पैसा भी केंद्र सरकार की ओर से दिया जाता है। अब प्रदेश सरकार ने 150 दिन रोजगार गारंटी दी है तो सरकार को अतिरिक्त बजट की भी व्यवस्था करनी होगी।