उत्तराखंडIndia NewsNews

उत्तराखंड: संसद से महामारी (संशोधन) विधेयक पास होने पर नैनीताल के सांसद ने क्या कहा?

संसद से महामारी (संशोधन) विधेयक को मंजूरी मिल गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘इस दिशा में सरकार ‘राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिनियम’ बनाने पर काम कर रही।’’ 

कोरोना महामारी में जूझने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को संरक्षण देने वाली इस विधेयक के सदन से पास होने का उत्तराखंड के नैनीताल से सांसद अजय भट्ट ने भी स्वागत किया है। अजय भट्ट ने बिल को ऐतिहासिक बताते हुए इस विधेयक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन का आभार जताया है। लोकसभा में बोलते हुए अजय भट्ट ने उत्तराखंड का जिक्र किया और कहा कि देश के साथ ही उत्तराखंड भी कोरोना महामारी से जूझ रहा है। अब ये महामारी विधेयक हर आदमी, हर डॉक्टर को ताकत देने वाला है।

सदन में बोलने के दौरान उन्होंने कुछ महीने पहले डॉक्टरों पर हुई पत्थरबाजी का जिक्र किया। नैनीताल के सांसद अजय भट्ट ने कहा कि कोरोनाकाल में जब घरों की छतों से जहां एक ओर डॉक्टरों पर पत्थर बरसाए जा रहे थे तब देश का मनोबल टूटा था। ऐसे में अब जब डॉक्टरों को तातक देने वाला बिल सदन से पास हुआ है तो इसके लिए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को बधाई देता हूं।

उन्होंने डॉक्टरों के साथ पैरा मेडिकल स्टाफ, आंगनबाड़ी वर्कर्स और नर्स, चालक, सफाई कर्मचारी, आशा वर्कर, पुलिस के जवानों का इस लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए उनकी तारीफ की। आपको बता दें कि इस विधेयक में कोविड-19 महामारी और दूसरी महामारी जैसी किसी स्थिति में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वालों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from News Nukkad

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading