IndiaNews

कर्नाटक के बाद राजस्थान से कांग्रेस के लिए बुरी खबर! विधानसभा से आई चिंताजनक तस्वीर

लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस पार्टी के लिए चारों तरफ से बुरी खबर आ रही है।

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिरने के बाद अब राजस्थान से पार्टी के लिए अच्छी खबर नहीं है। राजस्थान विधानसभा से जो तस्वीर सामने आई है वो कांग्रेस के लिए चिंताजनक है।राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच की रस्साकशी किसी से छिपी नहीं है। खबरों की मानें तो इस मुश्किल दौर में दोनों नेताओं के बीच दरार और बढ़ गई है। खबरों के मुताबिक, इसकी एक तस्वीर राजस्थान विधानसभा में देखने को मिली।

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सचिन पायलट अकेले सदन में दिखे। सचिन पायलट को अकेला देख बीजेपी के कई विधायकों ने सवाल खड़े किए। विधानसभा अध्‍यक्ष को संबोधित करते हुए बीजेपी के एक विधायक ने कहा कि अध्‍यक्ष महोदय, सत्‍ता पक्ष की ओर से कोई सदन में दिखाई नहीं दे रहा है। पायलट अकेले सदन में हैं।

बीजेपी विधायक का ये बयान सुनते ही सचिन पायलट आगबबूला हो गए। सदन में खड़े होकर पायलट ने कहा कि मैं सम्‍मानित सदस्‍यों को बताना चाहता हूं कि मैं अकेले ही आप सब पर भारी हूं। पायलट के इस बयान के बाद बीजेपी विधायक ने कहा चुनाव के पहले हम भी अक्‍सर ऐसा ही सोचते थे। ऐसा लगता है कि आज हमें आपका साथ देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *