पाकिस्तान के सफेद झूठ का पर्दाफाश हो गया है!
भारत-पाक सीमा पर तनाव के बीच दिल्ली में तीनों सेनाओं की तरफ से संयुक्त प्रेस की गई। इस दौरान एयर वाइस मार्शल आरजी के कपूर ने पाकिस्तान के झूठ को दुनिया के सामने बेनकाब किया।
एयर वाइस मार्शल आरजी के कपूर ने कहा कि 27 फरवरी को पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। लेकिन हमने उनके F-16 को मार गिराया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की कार्रवाई में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
Visuals of cover of AARAM missile fired from Pakistani F-16 aircraft found near the LoC in India pic.twitter.com/qHdOm5cDqN
— ANI (@ANI) February 28, 2019
वायुसेना ने कहा कि पाकिस्तानी F-16 विमान जिस वक्त भारतीय वायुसीमा में घुसा उस वक्त विमान से मिसाइल भी दागा गया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वायुसेना ने सबूत के तौर पर मिसाइल का तुकड़ा भी दिखाया। एयर वाइस मार्शल ने कहा कि इस मिसाइल का इस्तेमाल सिर्फ F-16 विमान के जरिए ही किया जा सकता है। पाकिस्तान ने भारत पर हमले के लिए एफ-16 विमान का इस्तेमाल किया था। जबकि पाकिस्तान इस विमान का इस्तेमाल सिर्फ आतंक के खिलाफ कर सकता है।
Air Vice MArshal RGK Kapoor: There is enough evidence to show that F-16s were used in this mission through their electronic signatures. Parts of AMRAAM, air to air missile which is carried only on the Pakistani F-16s was recovered east of Rajouri within the Indian territory. pic.twitter.com/edtvXYnNbK
— ANI (@ANI) February 28, 2019
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तीनों सेनाओं के अधिकारियों ने कहा कि पहले पाकिस्तान ने कहा कि उसने 2 भारतीय पायलट पकड़े हैं, लेकिन बाद में वो अपने बयान से पलट गया और फिर कहने लगा कि उसने एक पायलट को पकड़ा है। सेना ने कहा कि पाकिस्तान को जवाब देने के दौरान भारत का मिग-21 ध्वस्त हो गया और विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की सेना में जा गिरे। पायलट अभिनंदन को छोड़े जाने की खबर पर वायुसेना ने खुशी जाहिर की।
Air Vice Marshal RGK Kapoor: IAF fighters were tasked to intercept the intruding Pakistani aircraft and managed to thwart them. Although PAF jets dropped bombs, they were not able to cause any damage pic.twitter.com/RYueoXBBrM
— ANI (@ANI) February 28, 2019
तीनों सेनाओं ने कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई कार्रवाई पूरी तरह सफल रही है। इसके साबूत सेना के पास हैं, भारत सरकार जब चाहे सबूत दिखा सकती है। एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि हमने जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर बम बरसाया है, जिसमें बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि हम जो ध्वस्त करना चाहते थे, वो हमने कर दिया।