विंग कमांडर अभिनंदन की ‘रिहाई’: किस नेता ने क्या प्रतिक्रिया दी?
विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के ऐलान के बाद पूरा देश खुश। कई नेताओं ने भी खुशी जाहिर करते हुए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पाकिस्तान की सरकार ने हिरासत में लिए गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई का ऐलान कर दिया है। वहां के प्रधानमंत्री इमरान खाने ने संसद में ऐलान किया कि शुक्रवार को अभिनंदन को रिहा कर दिया जाएगा। इमरान की रिहाई के ऐलान की खबर आते है देश में जश्न का माहौल है। कई बड़ी हस्तियों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती ?
विंग कमांडर के रिहाई के ऐलान पर पीडीपी की प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा है कि ये अच्छी खबर है और इससे पूरे देश को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा, ”मुझे उम्मीद है कि हमारा शीर्ष नेतृत्व भी इस शांति के कदम का उसी तरीके से जवाब देगा। मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी बात पर खरे उतरेंगे और पुलवामा हमले पर भारत के डोजियर पर कदम उठाएंगे। इमरान खान ने एक राजनेता की तरह काम किया है।”
Mehbooba Mufti: Good news,whole nation will be relieved. I hope our leadership will also reciprocate this peace gesture. I hope Imran Khan will stand by his word and take steps on Indian dossier on Pulwama attack. Imran Khan has acted like a statesman. #AbhinandanVartaman pic.twitter.com/mefxTZBJdO
— ANI (@ANI) February 28, 2019
रॉबर्ट वाड्रा ने क्या कहा ?
इमरान खान ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के फैसले की प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि अभिनंदन की रिहाई उनके परिवार और देश के हर नागरिक के लिए बहुत अच्छी खबर है। हमें अभिनंदन और हमारी सेनाओं पर फक्र है।
#WATCH: Robert Vadra reacts on the release of Wing Commander #AbhinandanVarthaman by Pakistan, says, "It is the best news for his family and every citizen of India…" pic.twitter.com/Q4ZNj4osWj
— ANI (@ANI) February 28, 2019
कैप्टन अमरिंदर ने क्या कहा ?
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद ने भी अभिनंद की रिहाई के फैसले पर खुशी जताई है। अमरिंदर ने कहा कि मैंने पहले ही उसकी रिहाई की डिमांड की थी।
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh on Wing Commander #AbhinandanVarthaman to be released by Pakistan: I'm very happy, I had demanded his release earlier too. This is going to be a step towards goodwill and I hope this will be lasting. pic.twitter.com/s1wWOI5hZu
— ANI (@ANI) February 28, 2019
इमरान खान ने जब पाकिस्तान की संसद में विंग कमांडर की ऐलान किया तो वहां मौजूद सांसदों ने तालियां बजा कर उनके फैसले का स्वागत किया।
https://twitter.com/pid_gov/status/1101112226503643136
आपको बता दें कि इंडियन एयरफोर्स के एयर स्ट्राइक के अगले ही दिन पाकिस्तान के फाइटर प्लेन ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी सेक्टर में भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान का F-16 विमान गिरा दिया। इस दौरान भारत का भी एक मिग-21 क्रैश हो गया। इसके वायुसेना के पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान ने गिरफ्तार कर लिया था।
इसे भी पढ़ें: शुक्रवार को रिहा हो जाएंगे विंग कमांडर अभिनंदन