IndiaNews

अरुणाचल प्रदेश: NPP विधायक समेत 11 लोगों को उग्रवादियों ने बेरहमी से उतारा मौत के घाट

अरुणाचल प्रदेश में एनपीपी के विधायक तिरोंग अबोह समेत 11 लोगों तिरप जिले में उग्रवादियों बेरहमी से हत्या कर दी है।

पुलिस ने बताया कि अबोह और उनके परिवार के सदस्य असम के डिब्रूगढ़ से खोनसा जा रहे थे। इसी दौरान तिरप जिले के बोगापानी इलाके में उनके वाहन पर उग्रवादियों ने हमला किया। पर्वतीय राज्य के खोनसा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधायक अबोह ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ा था, जिसके कारण उन्हें नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-इसाक-मुइवा गुट उग्रवादियों से धमकियां मिलीं थीं।

एनपीपी प्रमुख और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया। संगमा ने ट्वीट किया, “एनपीपी अपने विधायक तिरोंग अबोह और उनके परिवार के सदस्यों की मौत की खबर से बेहद स्तब्ध और दुखी है। हम इस क्रूर हमले की निंदा करते हैं और गृह मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री कार्यालय से आग्रह करते हैं कि ऐसे हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।”

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट किया, “उग्रवादियों द्वारा खोनसा के विधायक तिरोंग अबोह और कई अन्य लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या से बेहद सदमे में हूं। हम इस बर्बर कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी। मेरी संवेदनाएं मारे गए लोगों के साथ है। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *