देश भर में ईवीएम की हेराफेरी की खबरों के बीच पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जताई चिंता, कही बड़ी बात
देश भर से ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की आर रही खबरों के बीच इस पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने चिंता जाहिर की है।
प्रणब मुखर्जी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के साथ यह दायित्व जुड़ा है कि वो अपनी सांस्थानिक गरिमा सुनिश्चित करे। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, “वो (चुनाव आयोग) ऐसा करें और सभी अटकलबाजियों को विराम दें।”
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि ईवीएम, जो इस समय भारत निर्वाचन आयोग के कब्जे में हैं, उनकी सलामती और सुरक्षा आयोग की जवाबदेही है और इसमें हमारे लोकतंत्र की बुनियाद को चुनौती देने वाली अटकलबाजियों के लिए कोई जगह नहीं है।
Former President Pranab Mukherjee issues statement, says ' Onus on ensuring institutional integrity in this case(security of EVMs) lies with the Election Commission, they must do so and put all speculations to rest' pic.twitter.com/2xFIhok7pN
— ANI (@ANI) May 21, 2019
प्रणब मुखर्जी ने अपने बयान में आगे कहा, “जनादेश अटल है और इसे विश्वसनीयता के मामले में संदेह से ऊपर रखना होगा। मैं हमारे संस्थानों में दृढ़ विश्वास रखता हूं और मेरा सुविचारित अभिमत है कि वह एक ‘कर्मकार’ है, जो फैसला लेता है कि सांस्थानिक ‘साधनों’ को कैसे काम करना है।”