बिहार के चंपारण जिले के चकिया थाना इलाके के बैसहां गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर शुक्रवार को एक घर में महिला और उसके तीन बच्चों के शव फंदे से लटकते मिले हैं।
पुलिस ने प्रथम दृष्टया पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने बताया कि बैसहा गांव के रहने वाले दिलीप सहनी के घर से शुक्रवार की शाम एक कमरे से सहनी की पत्नी धनपति देवी उनकी बेटी संध्या कुमारी (8), पुत्र अंकेश (4) और रितेश (6 महीना) के शव बरामद किए हैं।
पूर्वी चंपारण के एसपी उपेंद्र शर्मा ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद बताया कि महिला की गोद में 6 महीने का बच्चा था, जबकि सभी शवों के गले में फंदा लगा हुआ था। महिला का पति काम करने बिहार से बाहर गया हुआ है।
उन्होंने बताया कि परिजनों और गांववालों के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग हो रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही वजह का पता चल पाएगा। उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
