EntertainmentNews

पीएम मोदी पर बनेगी फिल्म, ये अभिनेता निभाएगा फिल्म में प्रधानमंत्री का रोल

अपने काम से दुनिया को अपना लोहा मनवा चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर जल्द फिल्म बनेगी। पीएम मोदी की बायोपिक में लीड रोल में अभिनेता विवेक ओबराय नजर आएंगे।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि की है। तरण आदर्श ने ट्वीट किया, ”विवेकानंद ओबेरॉय फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी में मोदी की भूमिका निभा रहे हैं। फील्म का फर्स्ट लुक पोस्टर 7 जनवरी को सामने आएगा।”

ट्वीट में ही तरण आदर्श ने ये भी बताया कि फिल्म की शूटिंग जनवरी से ही शुरू हो जाएगी। हालांकि पहले परेश रावल पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाने वाले थे, लेकिन किसी वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी। खबरों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पूरी कर ली जाएगी। फिल्म की तैयारियां दो महीने पहले ही शुरू हो चुकी है।

फिल्म का डायरेक्शन ओमंग कुमार करेंगे। वहीं फिल्म का प्रोडक्शन संदीप एस सिंह करने जा रहे हैं। ओमंग इससे पहले 6 बार की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियन रह चुकीं एमसी मैरीकॉम पर प्रियंका चोपड़ा के साथ बायोपिक मैरीकॉम और रणदीप हुड्‌डा-ऐश्वर्या राय के साथ बायोपिक सरबजीत भी बना चुके हैं।

पीएम पर बनने वाली फिल्म में मोदी के चाय की दुकान लगाने, गुजरात के रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन की कैंटीन में स्टाफ के तौर पर काम करने, राजनीति में आने, गुजरात का सीएम बनने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा। फिल्म का नाम होगा नरेंद्र मोदी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *