IndiaIndia NewsNews

नहीं रहे पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अरुण जेटली, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अरुण जेटली का निधन हो गया है। दिल्ली के AIIMS अस्पताल में उनहोंने अंतिम सांस ली।

जेटली लंबे वक्त से बीमार थे और AIIMS  में भर्ती थे। सांस लेने में तकलीफ होने के बाद जेटली 9 अगस्त को एम्स में भर्ती हुए थे। अरुण जेटली को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समेत दूसरे नेताओं ने जेटली के निधन पर शोक जताया है।

अरुण जेटली ने साल 2018 में किडनी ट्रांसप्लांट कराई थी। इसके बाद ही उनके बाएं बैर में सॉफ्ट टिशू कैंसर हो गया था। इसकी सर्जरी के लिए वो इसल साल के शुरुआत में अमेरिका भी गए थे। तबीयत खराब होने के कारण ही उन्होंने 2019 का आम चुनाव नहीं लड़ा था और मंत्रिमंडल में शामिल होने से भी इनकार कर दिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में अरुण जेटली के पास कई अहम प्रभार रहे। मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान वो रक्षा मंत्री रहे और और सरकार के लिए वह संकटमोचक की भूमिका में रहे। हालांकि जब जेटली ने किडनी ट्रांसप्लांट कराया था तब वित्त मंत्री का प्रभार उस समय रेल मंत्री पीयूष गोयल को दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *