BJP के ‘शत्रु’ का पीएम पर निशाना, बोले- फिक्स था मोदी का इंटरव्यू, हिम्मत है तो बिना तैयारी किए दें पत्रकारों का जवाब
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम से कहा कि आप एक प्रेस कांफ्रेंस कीजिए। साथ ही पीएम से ये भी कहा कि बिना तैयारी के निष्पक्ष प्रश्नों का जवाब दें।
बीते कुछ समय से मोदी और बीजेपी की कड़ी आलोचना करने वाले सिन्हा ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, “सर, हमने सोमवार शाम को आपके पहले से तैयार (स्क्रिप्टेड), कोरियोग्राफ किया हुआ, अच्छी तरह से अध्ययन किया हुआ और पूर्वाभ्यास के साथ तैयार टीवी साक्षात्कार देखा। एंकर के प्रति पूरे सम्मान के साथ, वंडर लेडी, स्मिता प्रकाश, क्या यह आपकी छवि को बड़ा करने का समय नहीं था, जब एक सक्षम नेता बिना तैयारी के आपके निष्पक्ष प्रश्नों का जवाब देते?”
मीडिया के सवालों से मुखातिब नहीं होने के लिए मोदी को आड़े हाथों लेते हुए पटना साहिब से बीजेपी सांसद ने कहा, “हमें पता है आप उनका सामना करना नहीं चाहते, लेकिन कम से कम बड़े राजनेता यशवंत सिन्हा और विद्वान पत्रकार अरुण शौरी के सवालों का जवाब देने का साहस रखिए।”
Are you uncomfortable to face/take on TV anchor, journalist Ravish Kumar @ravishndtv & consulting editor, The Wire, Vinod Dua @VinodDua7? Why are different people leaving us despite 'Sab ka Saath Sab ka Vikas', 'Ram Janam Bhoomi' etc.? Let's come clean in the New Year, being
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 3, 2019
शत्रुघ्न ने कहा कि हालांकि साक्षात्कार के दौरान पीएम मोदी ‘शांतचित’ दिख रहे थे, लेकिन यह ‘विश्वसनीय नहीं था और उनके पहले के प्रदर्शनों के अनुकूल नहीं था।’ सिन्हा ने पिछले साढ़े चार साल में मोदी द्वारा एक भी प्रेस वार्ता नहीं करने पर निशाना साधा और कहा, “पहले सभी प्रधानमंत्रियों ने प्रेस कांफ्रेंस कीं लेकिन सर, आपने अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में एक बार भी प्रेस कांफ्रेंस नहीं की। क्यों सर?”
उन्होंने कहा, “चलिए, सरकारी माइंडसेट के बिना एक असली पत्रकार के साथ और आपके ‘राग दरबारी’ के बिना यह किया जाए।”