बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने थामा बीजेपी का दामन, कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुकी हैं चुनाव
2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री मौसमी चटर्जी बीजेपी में शामिल हो गई हैं। बुधवार को पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा।
बीजेपी में शामिल होने से वो बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात की थी। 2004 में कोलकाता के उत्तरपूर्व निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं चटर्जी को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
Delhi: Veteran actor Moushumi Chatterjee joins BJP in presence of party National General Secretary Kailash Vijayvargiya pic.twitter.com/trLlJXuFPX
— ANI (@ANI) January 2, 2019
मौसमी चटर्जी दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं। वो 18 साल की उम्र में ही मां बन गईं थीं। मां बनने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। 19 साल की उम्र में उन्होंने बंगाली फिल्म से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम राखा और कई यादगार फिल्में दीं। 26 अप्रैल, 1948 को कोलकाता में हुआ था।