महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे को बीजेपी की प्रज्ञा ने बताया देशभक्त, चुनावी मौसम में बीजेपी ने बयान से किया किनारा
मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के नाथूराम गोडसे को लेकर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी चुनावी मौसम में बैकफुट पर आ गई है।
प्रज्ञा ठाकुर ने एक सवाल के जवाब में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को दशभक्त करार दिया। प्रज्ञा ने कहा, “नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और रहेगें।” प्रज्ञा यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा कि जो लोग नाथूराम गोडसे पर सवाल खड़े कर रहे हैं उन्हें खुद अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और चुनाव में उन्हें जवाब मिल जाएगा।
#WATCH BJP Bhopal Lok Sabha Candidate Pragya Singh Thakur says 'Nathuram Godse was a 'deshbhakt', is a 'deshbhakt' and will remain a 'deshbhakt'. People calling him a terrorist should instead look within, such people will be given a befitting reply in these elections pic.twitter.com/4swldCCaHK
— ANI (@ANI) May 16, 2019
प्रज्ञा के इस बयान के बाद चारों तरफ बीजेपी की कड़ी आलोचना हुई। प्रज्ञा के बयान के तुरंत बाद बीजेपी ने आधिकारिक बयान जारी कर खुद को इस बयान से किनारा कर लिया। साथ ही पार्टी ने प्रज्ञा के बयान की निंदा की। यही नहीं पार्टी ने ये भी कहा कि प्रज्ञा को इस बयान को लेकर तलब किया गया है। साथ ही उनसे सार्वजनिक माफी मांगने को कहा गया है।
GVL Narasimha Rao, BJP on Pragya Singh Thakur's statement "Nathuram Godse was, is & will remain a 'deshbhakt": BJP does not agree with this statement, we condemn it. Party will ask her for clarification, she should apologise publicly for this statement. pic.twitter.com/yBEs8nQoWW
— ANI (@ANI) May 16, 2019
बीजेपी द्वारा ये कहने पर की प्रज्ञा ठाकुर अपने बयान पर सार्वजनिक माफी मांगेंगी, बावजूद इसके ऐसा नहीं हुआ। मीडिया ने जब प्रज्ञा से बयान पर माफी मांगने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मैं बीजेपी की कार्यकर्ता हूं और जो पार्टी की लाइन है वही मेरी लाइन भी है, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी।
BJP's Pragya Thakur says, "Apne sangathan BJP mein nishtha rakhti hun, uski karyakarta hun aur party ki line meri line hai." Earlier in the day, she had said "Nathuram Godse was, is and will remain a 'deshbhakt'." BJP has condemned her statement & asked her to apologise publicly pic.twitter.com/0bPJSsgPaL
— ANI (@ANI) May 16, 2019
वहीं प्रज्ञा के बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि मोदी और अमित शाह की चहेती प्रज्ञा ने महात्मा गांधी का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि प्रज्ञा ने अपने शब्दों से बापू के विचारों को छलनी कर दिया है। सुरजेवाला ने कहा कि हिंसा बीजेपी के डीएनए में है। उन्होंने कहा कि प्रज्ञा के इस बयान से बीजेपी का असली चेहरा एक बार फिर देश की जनता के सामने आ गया है और देश की जनता बीजेपी को माफ नहीं करेगी। सुरजेवाला ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब प्रज्ञा ने इस तरह का बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले मुंबई हमले में शहीद हुए एटीएस के पूर्व चीफ हेमंत करकरे का प्रज्ञा ठाकुर ने अपमान किया था। प्रज्ञा ने हेमंत करकरे को देशद्रोही करार दिया था।
R Surjewala,Congress: India's soul is under attack by successors of Godse, the BJP ruling dispensation.BJP leaders are describing the murderer of father of the nation as a true nationalist&declaring those who sacrificed their lives for nation like Hemant Karkare as anti-nationals pic.twitter.com/yX8SuEndlL
— ANI (@ANI) May 16, 2019
गौरतलब है कि 12 मई को अभिनेता और मक्कल निधि मैय्यम पार्टी के प्रमुख कमल हासन ने तमिलनाडु के अरावाकुरुची विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान नाथूराम गोडसे को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि स्वतंत्र भारत का पहला आतंकवादी हिंदूथा और उसका नाम है नाथूराम गोडसे था। प्रज्ञा ठाकुर ने कमल हासन के इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिया।