IndiaNews

बीजेपी के खाते में एक और खुशखबरी आई है

2014 से बीजेपी का परचम लहरा रहा है। कुछ चुनावों को छोड़ दें तो ज्यादातर चुनावों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी के लिए अब गुजरात से एक और खुशखबरी आई है।

गुजरात से बीजेपी के दो राज्यसभा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर और जुगलजी ठाकोर ने जीत दर्ज की है। जीत के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ”मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। विदेश मंत्री और गुजरात के बीच नेचुरल पार्टनरशिप है। दुनिया का ऐसा कोई देश नहीं है जहां गुजराती ना हों। अगर इंटरनेशनल लेवल पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है, तो गुजरात की इसमें भूमिका है।”

आपको बता दें कि बीजेपी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल होने के कुछ घंटे बाद ही उन्हें गुजरात से राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार बना दिया था। उससे पहले पीएम मोदी ने तत्कालीन विदेश सचिव एस जयशंकर को अपनी सरकार में शामिल किया था और उन्हें विदेश मंत्री बना दिया था। जयशंकर ने 30 मई को सरकार के दूसरे सदस्यों के साथ कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी। गौरतलब है कि जब किसी ऐसे शख्स को मंत्री बनाया जाता है जो सांसद ना हो तो, उसे छह महीने के अंदर संसद सदस्य के रूप में निर्वाचित होना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *