IndiaIndia NewsNews

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, एक संदिग्ध गिरफ्तार

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी के बाद सोमवार रात को हड़कंप मच गया।

पुलिस के मुताबिक, रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस कंट्रोल को ये सूचना दी गई कि एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर बम रखा गया है। पुलिस ने बताया कि सूचना देने वाले ने ये भी कहा कि अगर बम फटने से रोक सकते हो तो रोकर दिखाओ।

बम की सूचना के बाद सुरक्षा अधिकारियों में हड़कंप मच गया। स्वंत्रता दिवस समारोह से महज तीन दिन पहले इस धमकी ने अधिकारियों के होश उड़ा दिए। धमकी मिलने के बाद बीटीएसी (बम थ्रेट असिस्मेंट कमेटी) मौके पर पहुंच गई। बीटीसी में मौजूद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), दिल्ली पुलिस, हवाईअड्डा प्राधिकरण, खुफिया विभाग और अग्निशमन दल के अधिकारियों ने एयरपोर्ट का चप्पा-चप्पा छान मारा। लेकिन एयरपोर्ट पर कुछ नहीं मिला।

पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही थी, जिसने कंट्रोल रूम को फोन किया था। तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिर पुलिस ने उस शख्स को धरदबोचा जिसने फोनकर बम की सचूना दी थी। पुलिस की गिरफ्त में आए संदिग्ध ने इस बात से ही इंकार कर दिया कि उसने एयरपोर्ट को बम से उड़ा देने जैसी कोई सूचना दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *