IndiaIndia NewsNews

छत्तीसगढ़ में फिर हुआ बड़ा नक्सली हमला, BJP विधायक की मौत

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बार फिर बड़ा नक्सली हमला हुआ। मतदान से करीब 36 घंटे पहले नक्सलियों ने खूनी खेल खेला है और बीजेपी के एक विधायक के काफिले पर हमला किया है।

इस हमले में बीजेपी के विधायक भीमा मंडावी उनके ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि तीन जवान शहीद हो गए। नक्सलियों ने विधायक की बुलेटप्रूफ गाड़ी को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट किया। विधायक मंडावी काफिल में शामिल आखिरी गाड़ी में बैठे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा की है और हमले में शिकार हुए सभी लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। वहीं प्रदेश सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

डीआईजी एंटी नक्सल ऑपरेशन पी सुंदर ने विधायक भीमा मंडावी की मौत की पुष्टि की है। इस हमले में 5 जवान घायल भी हुए हैं। बीजेपी विधायक चुनाव के प्रचार कर लौट रहे थे। रास्ते में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने विधायक के काफिले पर IED धमाके के बाद फायरिंग की। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों 11, 18 और 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। दंतेवाड़ा में पहले चरण में 11 अप्रैल को वोटिंग होगी।

आपको बता दें कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बस्तर संभाग की 12 सीटों में से सिर्फ दंतेवाड़ा सीट पर जीत दर्ज की थी। यहां भीमा मंडावी ने कांग्रेस की देवती कर्मा को हराया था। मंडावी विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के उपनेता भी थे।

कांग्रेस नेताओं पर भी हुआ था हमला

साल 2013 में भी झीरमघाटी में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया था और कांग्रेस नेताओं को अपना निशाना बनाया था। 25 मई 2013 को हुए इस हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेता मारे गए थे। इस हमले में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री विद्याचरण शुक्ल, तत्कालीन छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार समेत 30 लोगों की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *